Published :
Follow Us
Rajasthan University Time Table

Rajasthan University Time Table 2025: राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा इस सत्र की होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बीकॉम टाइम टेबल 2025 शामिल है। यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम द्वितीय और अंतिम वर्ष की कक्षा के परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यहां से आप राजस्थान यूनिवर्सिटी टाइम टेबल 2025 डाउनलोड करने और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Rajasthan University Time Table 2025 Highlight

University NameRajasthan University (RU)
Name of ExamUG And PG Exam 2025
Academic Year2024-2025
CoursesBA BSC BCOM
Exam TypeAnnual Exam/Semester
Year/Semester1st , 2nd , 3rd Year/Semester/Final Year
Uniraj UG Exam Date 202519 March To 25 May 2025
Time Table Release Date10 March 2025
ArticleRajasthan University UG Time Table 2025
Official Websiteuniraj.ac.in

Rajasthan University BA, BSc, BCom Time Table 2025 Out

राजस्थान विश्वविद्यालय (Uniraj) ने 2025 के लिए BA, BSc और BCom 1st, 2nd और 3rd Year की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। छात्र अब संबंधित वर्ष और विषय के लिए टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी टाइम टेबल 2025 को यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत BA 1st Year टाइम टेबल 2025, BA 2nd Year टाइम टेबल 2025, BA 3rd Year टाइम टेबल 2025, BSc 1st Year टाइम टेबल 2025, BSc 2nd Year टाइम टेबल 2025, BSc 3rd Year टाइम टेबल 2025, BCom 1st Year टाइम टेबल 2025, BCom 2nd Year टाइम टेबल 2025, और BCom 3rd Year टाइम टेबल 2025 शामिल हैं।

Rajasthan University BA BSc BCom Exam Date & Time 2025

राजस्थान यूनिवर्सिटी BA, BSc और BCom की परीक्षा 19 मार्च 2025 है शुरू होने जा रही है। परीक्षा प्रत्येक दिन तीन पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम पारी सुबह 7:00 बजे से 10:00 तक आयोजित होगी। इसके बाद द्वितीय पारी सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगी जबकि तृतीय पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। प्रत्येक पारी 3 घंटे की रहेगी।

How to Download Rajasthan University BSc Time Table 2025

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बीकॉम एग्जाम टाइम टेबल ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है। जो भी विद्यार्थी बीए, बीएससी, बीकॉम परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं वह सभी नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर राजस्थान यूनिवर्सिटी टाइम टेबल 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Examination’ सेक्शन पर क्लिक करे।
  • यहां आपको UG Time Table (Arts, Science, Commerce)Examination 2025 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास Rajasthan University UG Time Table (Arts, Science, Commerce) 2025 खुल जाएगा।
  • इस प्रकार आप राजस्थान यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan University Time Table PDF 2025

BA BSc BCom Time Table 2025Download
BA BSc BCom Admit CardSoon
Official Websitewww.uniraj.ac.in

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan, a graduate from Agriculture College, Nawgaon, Alwar. With 2 years of experience in the education sector, I manage the deledadmission.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment