Published :
Follow Us
Rajasthan BSTC Syllabus

Rajasthan BSTC Syllabus 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आवेदन 6 मार्च 2025 से लेकर 11 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किया जा रहे हैं। राजस्थान बीएसटीसी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की तलाश कर रहे हैं।

इसके लिए हमने यहां राजस्थान बीएसटीसी 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। इसके साथ ही विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 Highlight

EventHighlight
Exam NameBSTC Exam Entrance Exam 2025
OrganizationVardhman Mahaveer Open University (VMOU) , Kota
Exam ModeOffline
Courses Duration2 Years
BSTC Application Form ModeOnline
ArticleRajasthan BSTC Syllabus PDF 2025
BSTC Exam Date01 June 2025
Official Websitepredeledraj2025.in

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, शिक्षण अभिक्षमता, संस्कृत/हिंदी और अंग्रेजीसे संबंधित कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में भाषा योग्यता में संस्कृत या हिंदी में से किसी एक विषय को भी हल करना है। राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से हैं-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता (Mental Ability)50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी (GK)50150
शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)50150
अंग्रेजी2060
संस्कृत/हिंदी3090

BSTC Syllabus 2025 Pdf Download

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 में निम्नलिखित विषय सम्मिलित किए गए हैं-

  1. मानसिक योग्यता (Mental Ability)
  2. राजस्थान की सामान्य जानकारी (GK)
  3. शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)
  4. अंग्रेजी
  5. संस्कृत/हिंदी

NOTE: संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा तथा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का पेपर करना होगा।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 टॉपिक वाइज निम्न प्रकार से हैं-

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) 50 प्रश्न

  • Relationship (सम्बन्धता)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)
  • Reasoning (तार्किक योग्यता)

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) 50 प्रश्न

  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष)
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
  • Folk Life (लोक जीवन)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
  • Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

(स) Teaching Aptitude ( शिक्षण अभिक्षमता) 50 प्रश्न

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
  • Creativity (सृजनात्मकता)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
  • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)

Language Ability (भाषा योग्यता) 50 प्रश्न

1. अंग्रेजी-20 प्रश्न

  • Spelling Errors.
  • Correction of Sentences
  • Connectives
  • Preposition
  • Spotting Errors
  • Articles
  • Synonyms
  • Sentence Completion
  • One Word Substitution
  • Kind of Sentences
  • Vocabulary
  • Comprehension
  • Antonyms
  • Narration
  • Tense

II. Sanskrit संस्कृत 30 प्रश्न

  • धातु रूप (लट् लकार, लोट्लकार, लङ् लकार और विधिलिंङ्ङ्ग लकार),
  • लिंग एवं वचन,
  • उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग सन्धि),
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग,
  • अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • विभक्तियां और कारक ज्ञान
  • स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान),
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास)

NOTE: केवल प्रारम्भिक  शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.)- संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए

अथवा

II. Hindi (हिन्दी) 30 प्रश्न

  • उपसर्ग,
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द।
  • युग्म शब्द, वाक्य विचार,
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • प्रत्यय,
  • समास,
  • सन्धि,
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

NOTE: केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.)- सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए

BSTC Syllabus 2025 in Hindi PDF Download

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस पीडीएफ, प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान बीएसटीसी 2025 सिलेबस डाउनलोड कर कर सकते है। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक से BSTC Syllabus PDF in Hindi Download कर सकते है।

BSTC Syllabus 2025 PDF Download

EventHighlight
Rajasthan BSTC Form 2025Click Here
Rajasthan BSTC Syllabus PDF 2025Download
BSTC Latest UpdateClick Here

People also ask

Q.1 Rajasthan BSTC Syllabus 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी ऑफिशल वेबसाइट बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

Q. 2 बीएसटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans. बीएसटीसी एग्जाम में कुल पांच सब्जेक्ट है जिसमें मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान शिक्षण अभिरुचि, अंग्रजी और हिंदी/ संस्कृत विशेष शामिल है।

Q.3 BSTC में कितने नंबर चाहिए?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी में 120 से अधिक नंबर होना चाहिए।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan, a graduate from Agriculture College, Nawgaon, Alwar. With 2 years of experience in the education sector, I manage the deledadmission.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment