Last updated:
Follow Us
BSTC Question Paper

Rajasthan BSTC Question Paper 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। जो विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी 2025 की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को परीक्षा के पैटर्न, परीक्षा स्तर, महत्वपूर्ण टॉपिक आदि को समझने के लिए बीएसटीसी सिलेबस के साथ-साथ बीएसटीसी के क्वेश्चन पेपर बहुत ही उपयोगी है।

अगर आप भी Rajasthan BSTC Question Paper 2025 की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि यहां हमने BSTC Question Paper 2024 PDF उत्तर सहित उपलब्ध की गई है। विद्यार्थी BSTC Old Paper PDF को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSTC Old Question Paper PDF Download

वर्तमान में BSTC को Pre D.El.Ed के नाम से जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। बीएसटीसी परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए काफी कम समय बचा हुआ है इसलिए जिन भी विद्यार्थियों ने राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन कर दिया है उन सभी को परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। कम समय में अच्छी तैयारी करने के लिए आप सभी को एक रणनीति तैयार करनी होगी जिसमें राजस्थान बीएसटीसी के पुराने क्वेश्चन पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

BSTC Paper 2024 PDF Download in Hindi

राजस्थान BSTC Old Paper से आप परीक्षा के पैटर्न को को समझना के साथ-साथ महत्वपूर्ण टॉपिक, अपनी तैयारी के स्तर को समझने, मनोबल बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। यदि आप बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो Rajasthan Pre Deled Previous Year Paper PDF को डाउनलोड करके सभी प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें।

नीचे हमने राजस्थान bstc old paper pdf download करने के डायरेक्टली लिंक उपलब्ध करवाए गए हैं जिस पर क्लिक करके आप पुराने क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं।

BSTC Old Paper pdf Download- Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सभी को प्रश्न पत्र हल करने से पहले परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न 2025 निम्न प्रकार से है-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता (Mental Ability)50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी (GK)50150
शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)50150
अंग्रेजी2060
संस्कृत/हिंदी3090
  • परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा।
  • बीएसटीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Rajasthan BSTC Question Paper PDF Download

YearOld BSTC PaperLink
2024Rajasthan BSTC Paper 2024 DownloadDownload
2022Rajasthan BSTC Paper 2022Download
2021BSTC Old Question Paper PDFDownload
2020BSTC Previous Year Question PaperDownload
2019BSTC Question Paper PDFDownload

BSTC Question Paper PDF in Hindi

BSTC Exam Old PaperSETPaper Link
BSTC Old Question Paper PDF in HindiSET- ADownload
Rajasthan BSTC Exam ke Purane PaperSET- BDownload
Rajasthan BSTC Exam Ke PaperSET- CDownload
BSTC All Question PaperSET- DDownload

Old BSTC Paper Solve करने के फ़ायदे

  • किसी के पुराने प्रश्न पत्र को देखने से आप अनुमान लगा सकते हैं कि एमबीएसटीसी परीक्षा में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
  • पुराने पेपर को पढ़ने से आपको महत्वपूर्ण टॉपिक की पहचान कर सकते हैं और उनकी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।
  • बहुत सी बार bstc previous year question paper से क्वेश्चन रिपीट भी होते हैं।
  • प्रश्न पत्र को हल करने से आप अपने और परीक्षा के स्तर को समझ सकते है।

People also ask about BSTC Papers

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan, a graduate from Agriculture College, Nawgaon, Alwar. With 2 years of experience in the education sector, I manage the deledadmission.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment