Uttarakhand deled Admission 2024 @ukdeled.com

UK D.El.Ed Result (Soon)
Counselling (Soon)
UK D.El.Ed Admission 2024 Important Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि05 सितम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि28 सितम्बर 2024 (रात्रि 11:59 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि30 सितम्बर 2024 (रात्रि 11:59 बजे तक)
ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि01 से 03 अक्टूबर 2024 (रात्रि 11:59 बजे तक

द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DELEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक एवं अर्ह स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट www.ukdeled.com पर दिनांक 05 सितम्बर 2024 से दिनांक 28 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित अन्तिम तिथि एवं समय के बाद आवेदन पत्र एवं शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DELEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित है।

UK DElEd Exam Form Fees 2024
श्रेणीशुल्क दर
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए₹600.00
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए₹300.00
सभी वर्ग के दिव्यांग (निःशक्त) अभ्यर्थियों के लिए₹150.00